कोलकाता,(एआर लाइव न्यूज)। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में शनिवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह मंत्री के आवास पर पूछताछ शुरू कर दी थी। ईडी अधिकारियों ने मंत्री चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की एक प्रोपर्टी से 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं।
जब घोटाला हुआ तब चटर्जी शिक्षा मंत्री थे और वर्तमान में राज्य में वाणिज्य-उद्योग मंत्री हैं। ईडी शिक्षक भर्ती घोटाले के शामिल लोगों के मनी लॉड्रिंग की जांच कर रही है।
लगातार हुई पूछताछ से चटर्जी की तबियत हो गयी थी खराब
शुक्रवार सुबह ईडी के अधिकारी चटर्जी के नटकला स्थित आवास पर ही पहुंचे गए थे। वहां अधिकारियों ने चटर्जी से पूछताछ शुरू की, जो शनिवार को उनकी गिरफ्तारी तक जारी रही।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर चटर्जी की तबियत खराब हो गयी थी। उन्हें बैचेनी, सांस फूलने की समस्या हुई थी। इस पर ईडी ने तत्काल डॉक्टर की टीम को बुलाया था। डॉक्टर्स ने चटर्जी का घर पर ही चेकअप किया और दवाई दी थी। इसके बार हॉस्पिटल जाकर ईसीजी करवाने की सलाह दी थी। हालां कि दवाई लेने के 4 से 5 घंटे बाद चटर्जी को तबियत में थोड़ा आराम मिल गया था।