जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों का माहौल जल्द ही दिखना शुरू हो जाएगा। क्यों कि इस पर छात्रसंघ चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। विद्यार्थी संगठनों की मांग को देखते हुए एवं विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने हेतु विभाग को निर्देश दिए गए हैं। सभी विद्यार्थी संगठन संबंधित कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की गाइडलाइंस की पालना करते हुए उत्साह से चुनावों में भाग लें। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।