उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पूणे में हुई नेशनल जूनियर (अंडर 19) ओपन चैस चैंपियनशिप- 2022 में लेकसिटी के वृषांक चौहान ने गोल्ड मैडल जीतकर उदयपुर का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में वृषांक ने कई मास्टर और फिडे मास्टरों को मात देकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया है।
अब वृषांक चौहान विश्व चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूर्व में भी वृषांक कई राष्ट्रीय स्तर की चैस प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
वृषांक विद्या भवन स्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र है। विद्या भवन सोसायटी की ओर से वृषांक के लिए एक सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें वृषांक और कोच आयुष जैन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अजय एस मेहता, मुख्य संचालक अनुराग प्रियदर्शी, प्राचार्या नीरजा जैन सहित स्कूल के छात्र और अतिथि मौजूद रहे।