उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ स्किन एंड फिटनेस अब उदयपुर ही नहीं, राज्य स्तर पर पहचान बना रहा है। जयपुर में हुए समारोह में अर्थ स्किन एंड फिटनेस को कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी मेडिकल लेजर व न्यूट्रीशन क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने अर्थ के डॉक्टर अरविंदर सिंह और डॉक्टर दीपा सिंह को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है।
डॉक्टर अरविंदर ने बताया कि अर्थ स्किन पर लेज़र हेयर रिमूवल, मेडिकल लेज़र, मेडिकल फेशियल, एंटी एजिंग आदि के महत्वपूर्ण ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं। अर्थ स्किन का एक और सेंटर जयपुर में सितंबर माह से शुरू होने वाला है। अर्थ शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर का इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक मेडिसिन, कॉस्मेटोलॉजी व लेजर ट्रेनिंग शुरू कर रहा है, जो कि हिंदी, इंग्लिश व पंजाबी तीन भाषाओं में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध कराएगा। अर्थ स्किन को भारत का पहला क्वालिटी प्रमाणित सेंटर होने का दर्जा प्राप्त है तथा पहले भी अर्थ को राज्य व संभागी स्तर पर कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।