पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत परिवादिया की 8 वर्षीय बेटी को मिलने वाली आर्थिक सहायता का 10 प्रतिशत कमीशन 42 हजार रूपए मांगी थी रिश्वत
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचारा निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने सोमवार को पाली में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के चेयरमैन सीताराम शर्मा, दो सदस्य इंदु चौपड़ा, लक्ष्मण पालदिया और सहयोगी वकील सुधीर काकाणी को 10 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी डीजीपी भगवान लाल सोनी ने बताया कि पाली स्थित एसीबी कार्यालय में परिवादिया सीडब्ल्यूसी चेयरमैन, सदस्यों और एक वकील के खिलाफ शिकायत दी थी। परिवादिया ने शिकायत में बताया था कि उसकी 8 वर्षीय बेटी दुष्कर्म पीड़िता है। बच्ची को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत प्रतिकर राशि 4 लाख 25 हजार रुपये दिलवाने की एवज में सीडब्ल्यूसी चेयरमैन सीताराम शर्मा, सदस्य इंदु चौपड़ा, लक्ष्मण पालदिया और उनके सहयोगी सुधीर काकानी 10 प्रतिशत कमीशन के रूप में 42 हजार रूपये रिश्वत मांग रहे हैं।
एसीबी टीम ने बाल कल्याण समिति के कार्यालय पर दबिश देकर आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादिया की शिकायत का सत्यापन करने की रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। आज वकील ने परिवादिया को रिश्वत राशि की पहली किश्त के 10 हजार रूपए लेकर बाल कल्याण समिति कार्यालय ही बुला लिया। परिवादिया बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंची। एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत चंद के नेतृत्व एसीबी टीम भी कार्यालय के आस-पास पहुंच गयी। बाल कल्याण समिति कार्यालय पर वकील सुधीर काकाणी ने जैसे ही चेयरमैन सीताराम शर्मा, सदस्य इंदू चौपड़ा और लक्ष्मण पालदिया के लिए परिवादिया से 10 हजार रूपए रिश्वत ली, एसीबी टीम ने कार्यालय पर छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।