उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। आमजन और पर्यटकों की सुविधा के लिए गुरुवार को उदयपुर शहर से डबोक एयरपोर्ट तक सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया। इनमें 2 एसी और 2 नॉन एसी बसें शामिल है।
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने डबोक एयरपोर्ट परिसर से सिटी बसोंं को रवाना किया। एसी बस में भारतीय यात्री का किराया 100 रूपए और विदेशी यात्री का 500 रूपए रखा गया है। जबकि नॉन एसी बसों का किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा।
एसी बसों का संचालन फ्लाईट के टाइम टेबल के हिसाब से रखा गया है ताकी ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिटी बस सुविधा का लाभ मिल सके। इन बसों का संचालन चेतक पहाड़ी स्टैंड से होगा। इस दौरान मेयर जीएस टांक, डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी और गैराज प्रभारी लखनलाल बैरवा भी मौजूद थे।

अब तक 5 रूट पर 24 सिटी बसें शुरू हो चुकी
निगम आयुक्त एवं उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ हिम्मतसिंह बारहठ ने बताया कि अब तक 5 रूटों पर 24 सिटी बसें शुरू हो चुकी है। आने वाले दिनों में दो रूटों पर बसें और शुरू हो जाएगी। इनमें पर्यटकों के लिए हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ बस रूट और एक सिटी राउंड बस रूट शामिल है। इन दोनों रूटों के लिए परिवहन विभाग से परमिट लेने की प्रक्रिया चल रही है। हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ बस रूट 48.1 किलोमीटर का होगा जबकि सिटी राउंड बस का रूट 23.7 किलोमीटर लंबा होगा।
