उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। मेवाड़ और हाड़ौती के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने वाले मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। अब 26 जून बाद मानसून के राजस्थान में प्रवेश करने की नई संभावना जताई जा रही है।
वर्तमान में मानसून पोरबंदर, बरोड़ा, शिवपूरी, रीवा और चुरक में अटका हुआ है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बादलों का जमावड़ा है, लेकिन परिस्थितियां मानसून के आगे बढऩे के अनुकुल नहीं होने से मानसून राजस्थान में प्रवेश नहीं कर पा रहा है। मानसून कोटा संभाग के पास होते हुए मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ गया। अब हवाओं की दिशा के साथ देने और परिस्थितियां अनुकुल बनने पर मानसून के राजस्थान में प्रवेश करने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। पहले लगाए गए अनुमान अनुसार 20 जून को मेवाड़-हाड़ौती के रास्ते मानसून के राजस्थान में प्रवेश होने की उम्मीद थी।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष सभी संभागों में आगामी 3-4 दिनों तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। हालांकि 27-28 जून से पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।

बीती रात जैसलमेर के फतेहगढ़ में 86 मिलीमीटर बारिश हुई
गुरुवार को उदयपुर सहित मेवाड़ में अधिकांश जगह सुबह से बादलों की मौजूदगी रही,लेकिन बारिश नहीं होने से आमजन उमस से प्रभावित नजर आया। बीती रात उदयपुर जिले में कुछ जगह हल्की बारिश हुई। कुराबड़ 4 और जयसमंद क्षेत्र में 3, प्रतापगढ़ में 20 और कुंभलगढ़ में 4 मिलीमीटर बारिश हुई। राजस्थान में सबसे अधिक 86 मिलीमीटर बारिश जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ में हुई।

