मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। महाराष्ट्र सरकार पर छाए खतरे के बादल और राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को उनकी कोविड-19 रिपोर्ट संक्रमित आने से इसकी पुष्टि हुई है।
कांग्रेस से वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, ऐसे में वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज होने वाली कैबिनेट की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 11 विधायकों के बगावत का बिगुल बजाने से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की मिलीजुली महाविकास अगाड़ी सरकार पर खतरे मंडरा रहा है। राजनीतिक विश्लेषक महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकारी गिरने की संभावनाएं जता रहे हैं। इसी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज अहम कैबिनेट बैठक बुलाई थी, लेकिन इससे पहले उनके कोरोना संक्रमित होने से पुष्टि हो गयी है।

