उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। खान एवं पैट्रोलियम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल तीन दिवसीय दौरे के तहत बुधवार को उदयपुर पहुंचे।
एसीएस डॉ.अग्रवाल ने बडग़ांव पंचायत के पालड़ी गांव मेंं जल जीवन मिशन के तहत लोगों को मिली सुविधा की जानकारी ली। डॉ.अग्रवाल ने बडग़ांव सरपंच संजय शर्मा से योजना का फीडबैक लिया और ग्रामीणों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर ग्रामीण के घर में नल कनेक्शन हो।
अग्रवाल ने कुछ घरों में जाकर नल कनेक्शन की हकीकत भी देखी और जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित करोल व एसई विपिन जैन को योजना के सही क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उपसरपंच मीनाक्षी सुथार, एक्सईएन संजय श्रीवास्तव, रामचंद, वार्ड पंच रामचंद्र त्रिवेदी, निशा शर्मा, गोपीलाल गमेती, क्षेत्रवासी हरिसिंह खरवड़, एईएन दीपेश परिहार,विकास अधिकारी राकेश शिरवी व इंद्रा शर्मा भी मौजूद थे।

पहले दूर भटकना पड़ता था, अब नल से घर पर ही मिल जाएगा पेयजल
संवाद के दौरान ग्रामीणों ने एसीएस अग्रवाल को बताया कि पहले दूर हैण्डपम्प या अन्य स्रोतों से पानी भर कर लाना पड़ता था, लेकिन जल जीवन मिशन के तहत घर पर ही नल लगने से काफी राहत मिलेगी। गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ता था वह समस्या भी अब नहीं रहेगी। अग्रवाल ने यहां बच्चों से भी संवाद किया।

संभाग स्तरीय बैठक में बोले एसीएस, कम प्रोग्रेस वाले जिले सुधारें परफॉर्मेंस
एसीएस अग्रवाल ने जलदाय विभाग के सभागार में संभाग स्तरीय बैठक ली। जल जीवन मिशन में कम प्रोग्रेस वाले जिलों प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर को परफॉर्मेंस सुधारने के निर्देश दिए।
एसीएस अग्रवाल ने कहा कि वे अगले माह पुन: जेजेएम की प्रगति की समीक्षा करेंगे तब तक संतुष्टिपूर्ण सुधार होना चाहिए।
अग्रवाल ने जिलों में जलापूर्ति के प्रमुख स्रोतों एवं बांधों में पानी की वर्तमान स्थिति का अपडेट भी लिया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित खरोल, एसई उदयपुर विपिन जैनए एसई चित्तौडग़ढ़ श्योजीराम, एसई बांसवाड़ा अशोक, एसई डूंगरपुर रामनिवास मीणा, एसई प्रतापगढ़ शैतान सिंह, एसई राजसमंद शिवदयाल मीणा, एसई प्रोजेक्ट केसी मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
