एसीबी एडि.एसपी चन्द्रशील ठाकुर पहुंचे डूंगरपुर
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। डूंगरपुर में शराब ठेकेदार से मासिक बंधी लेते गिरफ्तार हुए दो थानाधिकारियों सहित चार पुलिसकर्मियों के मामले में जांच के लिए एडिएसपी चन्द्रशील ठाकुर बुधवार को डूंगरपुर पहुंचे हैं। एडि.एसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी दलाल सुनील अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
जांच अधिकारी एडिएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने कहा डूंगरपुर में मामले से संबंधित पीड़ितों के बयान लिए जाएंगे। कुछ और भी पीड़ित सामने आए हैं। इसके अलावा अगर इस मामले और आरोपों से संबंधित किसी के पास कोई साक्ष्य सा जानकारी है, तो वह मुझसे संपर्क कर मिल सकता है। मामले में पीड़ितों के बयान लेकर उच्च अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

10 प्रतिशत ही हमारे पास रहता है, बाकि उच्च अधिकारियों तक पहुंचता है
गौरतलब है कि 16 जून को एसीबी ने डूंगरपुर में कार्रवाई करते हुए दो थानाधिकारी भैयालाल आंजना, दिलीप दान, हेडकांस्टेबल गोपाल सिंह और कांस्टेबल जगदीश विश्नोई को कुल 3.30 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। ये पिछले कुछ दिनों से एसीबी के सर्विलांस पर थे। शराब ठेकेदारों, दलाल और पुलिस थानाधिकारियों के बीच हुई बातचीत में उच्च अधिकारियों तक मासिक बंधी पहुंचाने की बात सामने आयी थी।
ऐसे में एसीबी मामले में उच्च अधिकारियों की भूमिका की जांच भी कर रही है। आरोपियों की बातचीत में पुलिसकर्मियों यह कह रहे थे कि उनके पास तो मासिक बंधी को 10 प्रतिशत ही आता है, बाकि हिस्सा सभी उच्च अधिकारियों के पास जाता है।
