नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने 2004 से 2009 में बीच रेलवे भर्ती बोर्ड में भ्रष्टाचार के आरोप में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है।
2004 से 2009 के बीच यूपीए सरकार के दौरान लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने तब रेलवे में नौकरी दिलवाने के बदले जमीन-प्लॉट लिए थे। गौरतलब है कि चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू प्रसाद हाल ही में जमानत पर रिहा हुए थे।
सीबीआई की टीम देखकर लालू ने बुलाए दो डॉक्टर, कहा तबियत ठीक नहीं है
सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली और बिहार में लालू प्रसाद यादव के 17 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की और लालू प्रसाद यादव सहित पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, पुत्र तेज प्रताप यादव को अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ कर रही है। सीबीआई इनसे भर्ती से जुड़ी फाइलों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
छापे कार्रवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई ऑफिसर्स से डॉक्टर्स को बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा तबियत ठीक नहीं है, आप पहले डॉक्टर को बुला लीजिए।