
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। देश के 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों का चुनाव कार्यक्रम गुरूवार को घोषित कर दिया गया है। राजस्थान में भी 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को राज्यसभा सीटों के चुनावों घोषणा कर बताया कि 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।
राज्यसभा चुनाव की 24 मई को अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 31 मई तक नामांकन का अंतिम दिन होगा, 3 जून को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी और 10 जून शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

राज्य की 4 सीटों में 2 सीटें बहुमत के आधार पर कांग्रेस की होना तय
राजस्थान में खाली होने जा रही 4 सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है। राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन, ओम प्रकाश माथुर, केजे अलफोंस और रामकुमार वर्मा की सीट खाली होगी। बहुमत के आधार पर 2 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का जीतना करीब तय है। 2 सीट में से 1 सीट पर कड़ी टक्कर होने का अनुमान लगाया जा रहा है, भाजपा, कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए एक सीट पर बहुमत हासिल करना आसान नहीं होगा।
