उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक कन्या महाविद्यालय के तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम उड़ान की बुधवार को शुरूआत हुई।
कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए विद्यार्थियों को सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेना चाहिए। खेलों से टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर सहायक कुल सचिव डॉ. धमेन्द्र राजौरा, प्राचार्य डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. रेखा कुमावत और डॉ. सीमा धाबाई ने ऐसी गतिविधियों का महत्व बताया।
100 मीटर, 200 मीटर दौड़,गोला फेंक मेंं छात्राओं ने दिखाया जोश
खेल प्रभारी डॉ.रोहित कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर दौड़ में मनीषा शर्मा प्रथम, कोमल जणवा द्वितिय, पायल प्रजापत तृतीय, 200 मीटर दौड में सिमरन बानों प्रथम, चेतना खटीक द्वितीय, मनीष शर्मा तृतीय, भाला फेंक में मनीषा शर्मा प्रथम, चेतना खटीक द्वितीय, लक्षिता मेघवाल तृतीय, गोला फेंक में निकिता जोशी प्रथम, संगीता जणवा द्वितीय, किरण धर्म दासोत तृतीय, आर्ट एण्ड क्राफ्ट में नेहा झाला प्रथम, करिश्मा पण्ड्या द्वितीय, कोमल सेन तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में पूजा डांगी प्रथम, ज्योति प्रजापत द्वितिय, गीता सुथार तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक डॉ. अरूणा परिहार, ध्वनि शर्मा, डॉ. सुरभि आमेटा रहे।