उदयपुर(एआर लाइव)। देश के लिए 1965 और 1971 में सीमा पर लड़ाई लड़ चुके एक रिटायर्ड फोजी गर्मी के मौमस में उदयपुर शहर के पास स्थित बुझड़ा गांव में पेयजल संकट आने पर आर्थिक सहयोग देकर ग्रामीणों की मदद की।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि अमरजोक नदी के किनारे जलदाय विभाग के ट्यूबवैल से बुझड़ा, डांग फला और फलफला में पेयजल सप्लाई होती है। इसकी मोटर 1 अप्रैल को खराब हो गई। इसके चलते लोग पानी को लेेकर परेशान थे। जलदाय विभाग को कई बार शिकायत के बावजूद दो दिन तक जलदाय विभाग ने मोटर ठीक करवाने की तरफ ध्यान नहीं दिया।
पेयजल संकट को देखते हुए गांव के कुछ लोगों ने उम्मीदों के साथ रिटायर्ड फोजी शंकरलाल भट्ट से संपर्क किया और संकट के समाधान के लिए नई मोटर की व्यवस्था करने का आग्रह किया। भट्ट तुरंत तैयार हुए और इस काम के लिए 70 हजार का आर्थिक सहयोग किया। यह काम होनेे से सोमवार को ट्यूबवैल फिर से चालू हो सका और टंकी भरने के बाद मंगलवार को बुझड़ा,डांग फला और फलफला में सप्लाई भी शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने इसके लिए रिटायर्ड फोजी शंकरलाल भट्ट का आभार जताया और उनका सम्मान किया।
जलदाय विभाग वाले दो दिन पहले मोटर लेकर गए, आज तक वापस नहीं आए
ग्रामीणों ने बताया कि बार बार कहने पर जलदाय विभाग के लोग दो दिन पहले खराब मोटर को निकाल कर ले गए वो लोग मंलगवार तक भी वापस नहीं आए। ऐसे में रिटायर्ड फोजी शंकर लाल भट्ट आर्थिक सहयोग नहीं करते तो आज भी गांव में पेयजल की समस्या बनी रहती। ग्रामीणों ने बताया कि भट्ट हमेशा समाजसेवी है। इससे पहले भी वे बुझड़ा के सरकारी स्कूल में स्कूली बच्चों के साईकिल स्टैंड पर टीनशेड की व्यवस्था करवा चुके है। ताकी साइकिले धुप में खराब नहीं हो।