करौली,(एआर लाइव न्यूज)। नव संवत्सर पर राज्यभर में हुए आयोजनों और रैली के बीच करौली में रैली पर हुए पथराव सहित दुकानों और वाहनों में आग लगाने से तनाव हो गया है। स्थिति यह हो गयी है कि वहां कर्फ्यू लगाने की नौबत आ गयी है और कुछ क्षेत्रों में भारी पुलिस जाब्ता तैनात है।
जानकारी के अनुसार नवसंवत्सव के अवसर पर करौली में बाइक रैली निकल रही थी। बाइक रैली हटवाड़ा क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी रैली पर पथराव हुआ। अचानक बाइक रैली पर हुए पथराव से अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद फुटा कोट क्षेत्र में कुछ लोगों ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। इससे उपजे तनाव के बीच क्षेत्र में हालात बिगड़ गए।
सूचना पर कलेक्टर, एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। लोगों की समझाइश कर क्षेत्र में शांति बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
दो की हालात गंभीर
दुकानों में आग लगने और क्षेत्र में तनाव होने से व्यापारियों ने दुकानों बंद कर दी हैं। इधर बाइक रैली में हुए पथराव में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को हॉस्पिटल में उपचार जारी है।