देशभर के 2 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे
उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की मेजबानी में उदयपुर में आगामी 16 अप्रेल से 24 अप्रेल तक ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता होगी।
विश्वविद्यालय के स्पोटर््स बोर्ड की बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया। सारंगदेवोत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 150 विश्वविद्यालयों के 300 कौच, 2 हजार से अधिक पुरूष-महिला खिलाड़ी शामिल होंगे। बैठक में कुल प्रमुख बीएल गुर्जर, रजिस्ट्रार डॉ.हेमशंकर दाधीच, स्पोट्स बोर्ड सचिव डॉ, भवानीपाल सिंह राठौड, मुख्य लेखाधिकारी डॉ, हरीश शर्मा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. रोहित कुमावत ने भी प्रतियोगिता को लेकर अपने सुझाव कुलपति को दिए।
विद्यापीठ पहले भी करवा चुका ऑल इंडिया प्रतियोगिता
विद्यापीठ की मेजबानी में इससे पूर्व ऑल इंडिया महिला पुरूष क्रॉस कन्ट्री, वेस्ट जॉन महिला-पुरूष खो-खो, ऑल इंडिया व वेस्ट जॉन हेंडबॉल महिला-पुरूष प्रतियोगिता, ऑल इंडिया व इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है।