विधानसभा में प्रदेश के तीन अन्य विधायक भी हुए सम्मानित
जयपुर(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को हुए सेमिनार में झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी सहित प्रदेश के चार विधायकों का सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मान हुआ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने वर्ष 2019 के लिये विधायक ज्ञानचन्द पारख, 2020 के लिये विधायक संयम लोढा, वर्ष 2021 के लिये उदयपुर जिले के झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी व मंजू देवी को सम्मानित किया गया। संसदीय कार्य मंत्री शांती धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया सहित कई विधायक और पूर्व विधायक भी मौजूद थे।
संसदीय परम्पराओं के सर्वश्रेष्ठ मापदंड राजस्थान विधान सभा में है : धनकड़
राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वावधान में हुए सेमिनार में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कहा कि जो संसदीय परम्पराओं के सर्वश्रेष्ठ मापदंड हो सकते है वे राजस्थान विधान सभा में है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पक्ष एवं प्रतिपक्ष के बीच सौहाद्र्रपूर्ण संबंध रहे हैं। इससे विधानसभा में विधायी कार्यों के संपादन एवं जनहित से जुड़े विषयों पर निर्णय लेने में आसानी होती है। प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ विधायकों का चयन उनकी योग्यता को देखते हुए किया गया है।