संबंधित कलेक्टर को दिए तत्काल विशेष गिरदावरी के निर्देश
उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर सहित मेवाड़ में गुुरूवार को भी सुबह से बादलों की मौजूदगी बनी हुई है। बुधवार को भी कई जगह ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसलों को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी शीघ्र करवाकर किसानों को राहत देने के संबंधित कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। सीएम ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए है कि फसल खराबे का आंकलन कर प्रभावित काश्तकारों को नियमानुसार मुआवजा देेने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। सबसे ज्यादा नुकसान 8 मार्च को हुई बैमोसम बारिश और ओलावृष्टि से हुआ है।
इन जिलों मेंं हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
कृषि विभाग की आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार 8 मार्च को हुई ओलावृष्टि एवं बेमौसम वर्षा से फसल खराबे के संबंध में राज्य में कार्यरत 7 बीमा कंपनियों को अभी तक कुल 2546 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इनमें प्रमुख रूप से भीलवाड़ा से 174, बूंदी से 229, चित्तौडग़ढ़ 694, झालावाड़ से 238, जोधपुर से 527, कोटा से 249 तथा टोंक से 297 सुचनाएं शामिल है। सर्वेक्षण के दौरान पात्र पाई गई सूचनाओं को बीमा क्लेम का भुगतान संबंधित बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा।
बुधवार को भी कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में मेघगर्जन के साथ प्रदेश में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगू में 25 मिलीमीटर जबकि पश्चिमी चुरू के सुजानगढ़ में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान आंधी बारिश की संभावना नहीं है। यानी मौसम रुशुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटों बाद राज्य के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।