चित्तौड़(एआर लाइव न्यूज)। चित्तौड़ जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में उदयपुर के दो लोगोंं की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल भी हुए है।
पुलिस ने बताया कि उदयपुर से एक परिवार के सदस्य कार से गंगरार में अपने परिचित के यहां शोक व्यक्त करने जा रहे थे। इसी दौरान भूपालसागर क्षेत्र में पारी सर्कल के पास कार और टैंकर की टक्कर हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।
घटना की सुचना मिलते ही डिप्टी गीता चौधरी भी मौके पर पहुंची। घायलों को श्रीसांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। हादसे में मरने वालों के नाम उदयपुर निवासी मोहम्मद लतीफ और मोहम्मद सलीम बताए जा रहे है।