बीती रात प्रतापगढ़ में 56 और कुंभलगढ़ में 53 मिमी बारिश हुई
उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीती रात मेवाड़ सहित प्रदेश में कई जगह बारिश हुई। कुछ जगह ओले भी गिरे।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में थंडरस्टॉर्म के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ में 56 मिलीमीटर और कुंभलगढ़ में 53 मिमी बारिश हुई है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर बिलाड़ा में 24 मिमी बारिश हुई है। बारिश के साथ कई जगह ओले गिरने से किसानों को भी नुकसान हुआ है। इस बारिश से गर्मी का असर भी काफी कम हुआ है।
आज भी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
मौसम विभाग केे अनुसार आज 9 मार्च को भी दोपहर बाद उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में अचानक 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। बारिश के साथ ही ओले भी गिरने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी कहं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
10 मार्च को कम होगा इस सिस्टम का असर
मौसम विभाग के अनुसार अभी तो मौसम का सिस्टम बना है उसका असर 10 मार्च को कम होगा। 10 मार्च को कोटा, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। 11 मार्च से पूरे राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा।