उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम का काम प्रगति पर है
उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान क्रिकेट ऐसोसिएशन(आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम तैयार करने का काम प्रगति पर है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनने से मेवाड़ क्रिकेट के बड़े सेंटर के रूप में उभरेगा। वैभव गहलोत ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उदयपुर के फिल्ड क्लब में जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह में यह बात कही।
वैभव गहलोत ने कहा कि यूआईटी द्वारा उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के लिए आरसीए को जमीन आवंटन की गई है। आरंभिक काम प्रगति पर है यह स्टेडियम बनने से मेवाड़ भविष्य में क्रिकेट के बड़े सेंटर के रूप में विकसित होगा। आरसीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का सपना था कि जयपुर के साथ ही उदयपुर और जोधपुर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा सेंटर बने। फिल्ड क्लब मैदान पर हुई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडग़ांव और बेदला की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया।
उदयपुर को मिलेगी सीनियर महिला क्रिकेट की मेजबानी
कलक्टर ताराचंद मीणा के सुझाव पर वैभव गहलोत ने उदयपुर को राजस्थान सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका देने की घोषणा भी की। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि उदयपुर की सोनल कलाल का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह में आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा, यूडीएच के सलाहकार जीएससंधु, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज चौधरी, एडीएम अशोक कुमार, ओपी बुनकर, यूआईटी सचिव अरूण हसीजा, हिंदुस्तान जिंक के एचआर हेड अजय कुमार, सीएसआर हेड अनुपम निधि, बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा व जिला खेल अधिकारी शकील हुुसैन भी मौजूद थे।