उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। नारायण सेवा संस्थान का 37 वां निशुल्क दिव्यांग युवक-युवती विवाह समारोह लियों का गुड़ा में हुआ।
संस्थान के सेवा महातीर्थ में हुए विवाह समारोह में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के 21 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। दिव्यांगों के चेहरों पर मुस्कान सजाने वाले सामूहिक विवाह में गरीब परिवार का एक जोड़ा नेत्रहीन भी था।
समारोह में पूर्व मेवाड़ राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव, कमला देवी अग्रवाल, अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल, वंदना अग्रवाल व विशिष्ट अतिथी संजय भाई दया (दक्षिणी अफ्रीका) सोहनलाल, एकता चढ्ढा व भरत सोलंकी(यूएसए) ने भी नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि सेवा भाव से किया गया कार्य हमेशा खुशी देता है। कैलाश मानव ने कहा कि जिन दिव्यांग भाई-बहिनों ने अपनी नि:शक्तता को दुर्भाग्य मानते हुए अपनी गृहस्थी बसने की कभी कल्पना भी न की होगी, आज समाज के सहयोग और भव्यता से उनकी यह साध पूरी हो रही है।