उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। मौसम विभाग ने 7 से 9 मार्च के बीच उदयपुर सहित मेवाड़ के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। उदयपुर में रविवार को सुबह से बादलों की हलचल भी बनी हुई है।
रविवार को जारी हुए मौसम विभाग के अनुमान अनुसार एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने तथा वायुमंडल के निचले स्तरों में पूर्वी हवाओं में टर्फ बनने से 7 से 9 मार्च के दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
इस सिस्टम के असर से 7 मार्च को केवल उदयपुर सम्भाग में छुटपुट बारिश हो सकती है। जबकि 8 व 9 मार्च को इस सिस्टम का असर उदयपुर, अजमेर, कोटा सम्भाग के जिलों के साथ-साथ जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी दिख सकता है। इन जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुमान अनुसार बारिश होने से उदयपुर सहित मेवाड़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ सकता है। 10 मार्च से इस तंत्र का असर समाप्त होने के आसार है।