जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और बोर्ड परिक्षाओं से जुड़े शिक्षक-कर्मचारी 31 जुलाई तक कोई हड़ताल नहीं कर सकेंगे, अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनको जेल जाना पड़ सकता है। अगले महीने से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने 31 जुलाई 2022 तक rajasthan essential services maintenance act (resma) लागू कर दिया है। रेस्मा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ सभी कार्यालयों और सेवाओं पर यह लागू किया गया है।
रीट धांधली की जांच और शिक्षक संगठनों की मांगें पेंडिंग
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में किसी तरह की अड़चन पैदा नहीं हो। शिक्षक और कर्मचारी संगठनों की मांगें पेंडिंग चल रही हैं। अपनी अलग-अलग पेंडिंग मांगों को लेकर बजट सत्र के दौरान या बजट आने के बाद कहीं आंदोलन और हड़ताल पर नहीं चले जाएं, इस आशंका को देखते हुए सरकार ने रेस्मा लगाने का निर्णय किया है।