21 बच्चों को जैसलमेर से जोधपुर एम्स रैफर किया
जैसलमेर,(एआर लाइव न्यूज)। जैसलमेर के फलसुंड में कजाई गांव के पास एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में 2 बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। बच्चे स्कूल बस के नीचे दब गए और मौके पर चीख-पुकार मच गयी। स्थानीय लोग बच्चों को बचाने दौड़े।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को घायल बच्चों और टीचर्स को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है। पुलिस ने बताया कि स्कूल बस के ड्राइवर सुभान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बच्चों को लाने-ले जाने में लापरवाही कर रहे स्कूलों पर सख्त कार्यवाही की जरूरत
हादसे में बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं। 21 बच्चों को जैसलमेर में प्राथमिक उपचार देने के बाद जोधपुर एम्स रैफर कर दिया गया। जोधपुर एम्स में अचानक एक के बाद एक इतने बच्चों के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घायल बच्चों में 4 की हालत काफी ज्यादा गंभीर बनी हुई है। हादसे से बच्चे इतने घबरा गए हैं कि वे कुछ बोल भी नहीं पा रहे हैं, उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि उनके साथ क्या हो गया।
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई स्कूल बस में 25 बच्चों को बैठाने की क्षमता ही थी, लेकिन बस में 30 से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। बच्चों के साथ शिक्षक भी बस में थे। कोरोना लॉकडाउन के बाद स्कूल खुले अभी 3 दिन ही हुए हैं और स्कूल प्रबंधन व बस चालकों की तरफ से इस प्रकार की लापरवाहियां सामने आ रही हैं। क्षमता से अधिक बच्चे बस में बैठने और बस तेज गति से चलाने के कारण 2 घरों के चिराग बुझ गए। क्या सिर्फ ड्राइवर की गिरफ्तारी ही इसमें काफी है..? क्या स्कूल प्रबंधन पर इसकी कोई जिम्मेदारी तय नहीं होगी..?