उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। 108 एम्बुलेंस के चालक द्वारा रोड एक्सीडेंट में घायल मरीज के परिजनों को गुमराह कर कमीशन के लालच में निजी अस्पताल (सनराइज हॉस्पिटल) ले जाने का मामला सामने आया है। मामले में सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के निर्देश पर एंबुलेंस संचालन कंपनी जीवीके ईएमआरआई ने एम्बुलेंस चालक को निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को लसाडिया के निपानिया गांव निवासी भैरूलाल मीणा सड़क हादसे में घायल हो गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लसाडिया पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस द्वारा आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के लिए रेफर किया गया।
लेकिन रास्ते में एम्बुलेंस चालक ने परिजनों को गुमराह कर निजी अस्पताल में अच्छे इलाज एवं सरकारी योजनाओं में लाभ का झांसा देकर एमबी हॉस्पिटल(आरएनटी मेडिकल कॉलेज) के बजाए मरीज को सनराइज अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां परिजनों को मरीज को इलाज के दौरान लाखों रुपए खर्च करने पड़े। इस संबंध में आदिवासी मंच समिति की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया तो मामले का खुलासा हुआ।