उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जिले में शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकरण करवाने की दिशा में उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एक पहल की है। अक्सर इस तरीके का उपयोग राजनेता चुनावों के दौरान जनता से वोट मांगने के लिए करते हैं। लेकिन कलेक्टर ने इसका उपयोग लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अपील के लिए किया है।
जिले के डेढ़ लाख लोगों के मोबाइल की घंटी बजेगी और मोबाइल कॉल रिसीव करते ही कलेक्टर की आवाज में वैक्सीन लगवाने की अपील का जागरूकता संदेश सुनने को मिलेगा।
यह है कलक्टर का संदेश
हेलो, मैं उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा बोल रहा हूं। आप सब जानते ही हैं कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क और टीकाकरण महत्वपूर्ण उपाय हैं। क्या आपने कोरोना टीके की दोनों डोज़ लगवा ली है, यदि नहीं तो स्वयं, परिवार और समाज के हित में तत्काल कोरोना का टीका लगवाएं। टीका लगवा कर कोरोना से खुद भी बचें, औरों को भी बचावें। आशा करता हूं आप टीका लगवा कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि टीकाकरण से वंचित लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कलक्टर ने 30 सैकंड का अपना संदेश रिकॉर्ड करवाया है। जिन्होंने सैकंड डोज का वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, उन समस्त 1 लाख 64 हजार 302 लोगों को फोन कॉल के माध्यम से कॉर्डेड संदेश को पहुंचाया जाएगा। यह संदेश 11 फरवरी से संबंधित लोगों तक पहुंचना प्रारंभ हो जाएगा।
अभी 1.64 लाख लोगों को सैकंड डोज लगना बाकी
डॉ खराड़ी ने बताया कि जिले में 10 फरवरी तक कुल 1 लाख 64 हजार 302 व्यक्तियों को दूसरी डोज का वैक्सीनेशन करवाना बाकी है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक बड़गांव में 4 हजार 48, भीण्डर में 9 हजार 174, गिर्वा में 12 हजार 374, गोगुन्दा में 4 हजार 500, झाड़ोल में 10 हजार 9, खेरवाड़ा में 11 हजार 496, कोटड़ा में 1 हजार 446, लसाडि़या में 13 हजार 272, मावली में 9 हजार 167, ऋषभदेव में 4 हजार 681, सलूंबर में 14 हजार 288, सराड़ा में 30 हजार 363 व उदयपुर ग्रामीण में 39 हजार 484 लाभार्थियों का दूसरी डोज का टीकाकरण बाकी है।