बीकानेर,(एआर लाइव न्यूज)। बीकानेर के गंगाशहर में गुरूवार दोपहर सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट में डायजेस्टर फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर दो मजदूर काम कर रहे थे। अचानक प्लांट पर जोरदार धमाके की आवाज आयी। प्लांट में लगे डायजेक्टर में एकत्रित हो रही गैस क्षमता से अधिक भरने से डायजेस्टर फट गया। इससे वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी।
धमाके की आवाज सुनकर वहां लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के डायजेस्टर में गैस एकत्रित होने की एक क्षमता होती है, लेकिन लापरवाही के चलते उसमें क्षमता से ज्यादा गैस एकत्रित हो गयी और डायजेस्टर फट गया।