अजमेर,(एआर लाइव न्यूज)। अजमेर में आयकर विभाग की टीमों ने गुरूवार सुबह मार्बल-मिनरल फर्म तिरूपति और बाबा ग्रुप के करीब 43 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। आयकर टीमें सुबह-सुबह अजमेर के किशनगढ़, केकड़ी, सवार, देवली और जयपुर में मार्बल-मिनरल व्यवसायियों के घर, फैक्ट्री, कार्यालयों और माइंस साइट्स में पहुंच गयीं।
आयकर अधिकारियों ने सभी जगहों से व्यापारिक लेन-देन और संपत्तियों के हिसाब-किताब से संबंधित दस्तावेज जुटाए हैं। करोड़ों की अघोषित आय का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। हालां कि अभी कार्यवाही जारी है।
आयकर विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार इस कार्रवाई में आयकर विभाग की जयपुर, जोधपुर, बीकानेर,, गंगानगर, दिल्ली और उदयपुर की टीमे शामिल रही हैं। टीमों ने मार्बल फर्मों के कार्यालय, माइंस, घर सहित होटल में भी सर्च की। सुबह-सुबह आयकर टीमों की एक साथ छापेमार देखकर इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।