जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर में विधायकपुरी थाना क्षेत्र के चौमूं हाउस के पास मंगलवार सुबह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े घुसे दो बदमाश कर्मचारियों से 15 लाख रूपए लूट कर ले गए। बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाया और लूटपाट कर सभी को बाथरूम में बंद कर दिया।
बैंक मैनेजर से सेफ खुलवाया और 15 लाख रूपए लूट बैंक कर्मचारी की स्कूटी लेकर ही फरार हो गए। बदमाशों ने बैंक में घुसने से फरार होने तक 20 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया।
कर्मचारियों ने विरोध किया तो कर दी फायरिंग
बाथरूम में बंद बैंक कर्मियों ने शोर मचाकर मदद के लिए आवाज लगाई तो बदमाशों ने बाथरूम के गेट पर फायरिंग कर दी और धमकाया कि किसी ने भी आवाज निकाली तो गोली मार देंगे।
बैंक खुलते ही घुस गए बदमाश और सभी के मोबाइल भी लूट लिए
पुलिस ने बताया कि सुबह 10 बजे बैंक खुलने के कुछ ही देर में हथियारबंद बदमाश बैंक में घुस गए। एक बदमाश ने बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया तो दूसरा गेट पर खड़ा निगरानी करता रहा। बदमाशों ने पहले तो बैंक कर्मचारियों को बंधक बना कर सभी से रूपए और मोबाइल लूट लिए, ताकि कोई बाहर सूचना न दे। इसके कुछ ही मिनटों बाद मैनेजर भी बैंक पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें भी बंदूक दिखाकर बंधक बना लिया और सेफ खोलने को कहा।
मैनेजर ने जैसे ही सेफ खोली, बदमाश उसमें रखे करीब 15 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने लूटपाट में एक बैंक कर्मी से उसकी स्कूटी की चाबी भी लूट ली थी। बदमाश बैंक कर्मी की स्कूटी से ही फरार हो गए।