उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में उद्योगपतियों से एक्सटॉर्शन करने के लिए बदमाश फिर से सिर उठाने लगे हैं। पिछले दिनों मार्बल व्यवसायी पर हुई फायरिंग मामले में जब आरोपी पकड़े गए तो सामने आया कि मार्बल व्यवसायी चिराग ने दोस्त के साथ रंगदारी (एक्सटॉर्शन मनी) वसूलने आए बदमाश दीपक मेनारिया को हाथापाई कर भगा दिया था। इस घटनाक्रम के बाद से दीपक मार्बल व्यवसायी को सबक सिखाना चाहता था, ताकि अन्य व्यवसायी भी उससे डरें और उद्योगपतियों से एक्सटॉर्शन मनी वसूलने में मुश्किल न हो।
डीएसपी जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि मार्बल व्यवसायी चिराग उपाध्याय पर फायरिंग के आरोप में चीरवा निवासी दीपक मेनारिया पुत्र प्रेमशंकर और निम्बाहेड़ा निवासी तरूण उर्फ तन्नु पुत्र राधेश्याम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दीपक मेनारिया हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ उदयपुर, चित्तौड़गढ़ सहित अन्य जिलों में 19 मामले दर्ज हैं। उदयपुर में पिछले दिनों चीरवा में कार जलाने और मार्बल व्यवसायी के दोस्त को एक्सटॉर्शन मनी के लिए धमकाने-मारपीट के आरोप में वांछित चल रहा था। वहीं तरूण के खिलाफ भी उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में दो मामले दर्ज हैं।
मार्बल व्यवसायी की रैकी कर फायरिंग की
पुलिस ने बताया कि बदमाश दीपक मेनारिया मार्बल व्यवसायी चिराग के दोस्त होटल-रिसोर्ट व्यवसायी दीपक राठौड़ से रंगदारी एक्सटॉर्शन मनी वसूलना चाहता था और उसे धमका रहा था। पिछले महीनों में एक दिन चिराग दोस्त राठौड़ के साथ उनके फार्म हाउस से चीरवा के तरह आ रहे थे, तो बदमाश दीपक मेनारिया ने इन पर हमले का प्रयास किया। इस दौरान चिराग ने दीपक मेनारिया के साथ हाथापाई कर दी। उस समय दीपक मेनारिया को वहां से भागना पड़ा।
दीपक मेनारिया को लग रहा था कि चिराग द्वारा उसके साथ हाथापाई करने से उसका नाम खराब हो रहा है और व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने में उसे दिक्कत आएगी। इसलिए दीपक मेनारिया ने चिराग को ही टारगेट बनाने का मन बनाया। चिराग की रैकी की। दीपक को पता चला कि चिराग हर गुरूवार घसियार स्थित श्रीनाथ जी के मंदिर दर्शन करने को जाता है, तो उसने रास्ते में फायरिंग की योजना बनाई और 3 फरवरी को चिराग पर फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया।