उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। कैंसर की जांच निदान के लिए उदयपुर सहित प्रदेश के सभी सातों संभागोंं में आधुनिकतम सुविधायुक्त प्रिवेंटिव आंकोलोजी वैन की सुविधा की जाएगी। राजस्थान अक्षय उर्जा निगम और इसकी सहयोगी कंपनी एक करोड़ 25 लाख रुपये लागत से यह व्यवस्था करेगी।
आरआरईसी के चेयरमेन और अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कैंसर की जांच एवं निदान के लिए सभी संभागोंं में एक-एक वाहन उपलब्ध कराने की जरूरत बतायी थी। जयपुर के लिए राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम द्वारा सवाई मानसिंह चिकित्सालय को और रिलायंस ने अजमेर संभाग के लिए यह वैन उपलब्ध करा दी है।
उदयपुर संभाग के लिए हिंदुस्तान जिंक देगा वैन
उदयपुर संभाग के लिए हिंदुस्तान जिंक, जोधपुर संभाग के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम, कोटा संभाग के लिए ग्रीनको, भरतपुर के लिए श्री एलएन मित्तल की संस्था द्वारा कैंसर जांच व निदान वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा। बीकानेर के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम व इसकी सहयोगी संस्था द्वारा सीएसआर के तहत यह वैन उपलब्ध कराई जाएगी।
मौके पर ही जांच व निदान की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी
एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि सवा करोड़ रुपये की इस प्रिवेंटिव ऑंंंकोलोजी वैन में डिजिटल कोल्पोस्काफी डिजिटल एंडोस्कोफी डिजिटल मेमोग्राफी, डिजिटल एक्स रे सुविधा से युक्त होने के साथ ही टेलीकंसलटेशन सुविधा उपलब्ध होगी। इससे मौके पर ही जांच व निदान की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यह वैन संभाग में मोबाइल रुप से काम करते हुए कैंसर की मौके पर ही जांच व समय पर निदान में सहयोगी होगी। वाहन में प्रिवेंटिव सोशियल मेडिसन डॉक्टर की सेवाएं भी होगी तो मौके से ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से टेलीकंसलेटेशन भी किया जा सकेगा।