उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान पुलिस मुख्यालय से मंगलवार को 11 पुलिस इंस्पेक्टर की तबादला सूची जारी हुई है। इन 11 इंस्पेक्टर्स के रेंज के बाहर ट्रांसफर हुए हैं। इसमें उदयपुर के तीन तबादले पुलिस विभाग में काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। खासबात है कि 11 इंस्पेक्टर में 7 के तबादले तो उनकी स्वयं की प्रार्थना पर किए गए हैं, जबकि उदयपुर के 3 इंस्पेक्टर सहित कुल चार इंस्पेक्टर के तबादले प्रशासकीय कारण बताकर किए गए हैं।
इसमें उदयपुर के सुखेर थानाधिकारी मुकेश सोनी का भरतपुर रेंज, प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह का भरतपुर रेंज और खेरवाड़ा थानाधिकारी श्याम सिंह का बीकानेर रेंज में तबादला हुआ है।
ट्रांसफर के कारणों पर सबके अलग-अलग कयास
हिमांशु सिंह और श्याम सिंह का अचानक एक साथ रेंज के बाहर तबादला होना सबको चौंकाने वाला रहा। क्यों कि ये दोनों ही सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर में आईपीएस दिनेश एमएन की टीम का हिस्सा थे और केस में आईपीएस दिनेश एमएन के साथ 7 साल जेल में रहे थे। बीते दिनों 4 जनवरी को ही केन्द्र सरकार के तहत कार्यरत कमेटी ने आईपीएस दिनेश एमएम को राजस्थान से दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर लगाया था। हालां कि अभी तक दिनेश एमएम राजस्थान एसीबी एडीजी पद से रिलीव नहीं हुए हैं। हिमांशु सिंह की दो महीने पहले 30 नवंबर को ही उदयपुर के प्रतापनगर पोस्टिंग हुई थी।
ऐसे में श्याम सिंह और हिमांशु सिंह का अचानक रेंज के बाहर हुए तबादले के पीछे विभाग में पुलिसकर्मी अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। कोई इसे पॉलिटिकल ट्रांसफर बता चर्चा कर रहा है, तो कोई इसके पीछे अन्य कारणों के कयास लगा रहे हैं। इधर सुखेर थानाधिकारी मुकेश सोनी के तबादले को स्थानीय कारणों से जोड़कर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।