जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान में आज गुरूवार को एक दिन 9881 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे प्रदेश में कोविड-19 एक्टिव केस की संख्या 45565 तक पहुंच गयी है। प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां 24 घंटे में आए संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक है। वहीं प्रदेश में आज 7 संक्रमितों की मौत हुई है।
आंकड़ों अनुसार बीते 24 घंटों में हुई कोरोना जांच में सर्वाधिक जयपुर में 2785, जोधपुर में 777, अलवर में 767, कोटा में 765, बीकानेर में 678 और उदयपुर में 598 संक्रमित पाए गए हैं। जयपुर में 2, सीकर में 2, बाड़मेर में 1, झुंझुनू में 1 और नागोर में 1 संक्रमित की मौत हो गयी है।
उदयपुर में संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत तक पहुंची
गुरूवार को उदयपुर में 598 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इसमें शहरी क्षेत्र में 485 संक्रमित हैं, ग्रामीण क्षेत्र में 113 संक्रमित आए हैं। इससे उदयपुर में कोरोना एक्टिव केस 2285 हो गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है। आज 3644 लोगों की कोरोना जांच हुई, इसमें से 598 संक्रमित पाए गए, इस अनुसार संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ में 155, प्रतापगढ़ में 113, बांसवाड़ा में 71, राजसमंद में 59 और डूंगरपुर में 43 संक्रमित पाए गए हैं।
उदयपुर शहर में सबसे ज्यादा और कोटड़ा में सबसे कम संक्रमित
1 नवंबर 2021 से 12 जनवरी 2022 तक ब्लॉक-वाइज आंकड़ें देखें जाएं तो उदयपुर शहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले के 2285 एक्टिव केस में 1599 संक्रमित उदयपुर शहर से हैं, जबकि कोटड़ा ब्लॉक में अब तक सबसे कम 3 संक्रमित ही पाए गए हैं। उदयपुर शहर के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित बड़गांव ब्लॉक में 160, गिर्वा ब्लॉक में 152, सलूंबर ब्लॉक में 42, भीडर में 34, मावली में 32, सराड़ा में 20, झाड़ोल से 15, गोगुंदा में 13, ऋषभदेव में 11, लसाड़िया में 6, खेरवाड़ा में 5 और कोटड़ा में 3 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं।