नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 94 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 11.05 फीसदी हो गयी है।
देश में एक्टिव केस 9 लाख पार हो गए हैं। चिंताजनक बात यह भी है कि देश में ओमिक्रॉन के मामले 4868 हो गए हैं, इसमें 1805 ठीक हो चुके हैं, बाकि उपचाररत हैं।
24 घंटे में 165 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान 1 लाख 94 हजार 720 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 165 मरीजों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 84 हजार 378 हो गई है।