जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान में आज मंगलवार को 6366 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं, वहीं 4 संक्रमितों की मौत हो गयी। जयपुर, जोधपुर सहित 5 जिलों में 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे राज्य में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 30597 हो गयी है।
आंकड़ों के अनुसार आज आए 6366 कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक जयपुर में 2166, जोधपुर में 711, कोटा में 446, अलवर में 411 और उदयपुर में 403 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज जयपुर, अलवर, अजमेर और नागौर जिले में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है।
उदयपुर सहित इन पांच जिलों में सर्वाधिक कोराना एक्टिव केस
कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के चलते उदयपुर राज्य में टॉप 5 सर्वाधिक संक्रमितों वाले जिले में आ गया है। सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस जयपुर में 14006, जोधपुर में 3227, अलवर में 1758, उदयपुर में 1542 और कोटा में 1329 हो गए हैं। आज उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा में 34, प्रतापगढ़ में 37, राजसमंद में 40, चित्तौड़गढ़ में 74 और डूंगरपुर में 76 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उदयपुर में कोरोना दर 15 प्रतिशत से अधिक हुई
चिंताजनक स्थित है कि उदयपुर में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 15.3 प्रतिशत हो गयी है। आज जिले में 2627 लोगों की जांच हुई, जिसमें 403 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज शहरी क्षेत्र 337 और ग्रामीण क्षेत्र में 66 संक्रमित मिले हैं। 403 संक्रमितों में 96 कोरोना वॉरियर्स हैं, इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना वॉरियर्स का संक्रमित होना भी चिंता का विषय है, क्यों कि पूरी व्यवस्था इन्हीं के हाथ है।