उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रतापनगर थाना पुलिस ने सोमवार को पति को प्रताड़ित कर सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में आरोपी पत्नी काजल परमार को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि 11 अगस्त 2021 को पायड़ा, यूनिवर्सिटी रोड निवासी तरूण परमार पुत्र पन्ना लाल ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्हत्या कर ली थी।
तरूण के पिता पन्ना लाल ने थाने में तरूण की पत्नी काजल, सास हेमलता और साला सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की एफआईआर दर्ज करवाई थी।
पत्नी ने दहेज प्रताड़ना की थाने में रिपोर्ट देकर मांगे थे 20 लाख रूपए
पन्नालाल ने आरोप में बताया था कि तरूण और काजल की शादी अप्रेल 2016 में हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही काजल अपने पीहर रहने लगी और वहीं जॉब करने लगी, जबकि तरूण बैंक में काम करता था। पीहर में रहने के दौरान काजल, उसकी मां और भाई के साथ मिलकर तरूण को परेशान करने लगे।
तरूण के सुसाइड करने से कुछ दिनों पूर्व काजल ने उसके खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की झूठी रिपोर्ट दी और 20 लाख रूपए की मांग की। काजल और उसका भाई तरूण पर 20 लाख रूपए देने का दबाव बना रहे थे, इससे तरूण काफी तनाव में आ गया और उसने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच की और पति को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में आज सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।