जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सोमवार को उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं करवाने का निर्णय लिया गया।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि कुल 6074 केंद्रों पर 20 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के सफल व सुरक्षित आयोजन हेतु कुल 2874 होमगार्ड और लगभग 830 पुलिस जाप्तों की नियुक्ति की जाएगी।
17 जनवरी से 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं
बोर्ड परिक्षाओं के लिए 60 उत्तर पुस्तिका संग्रहण, वितरण केंद्रों व सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु क्षमता से कम परीक्षार्थी बिठाए जायेंगे तथा मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जायेगी।
नकल करने वाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही इसी महीने 17 जनवरी से शुरू हो रही 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी तथा परीक्षाओं के लिए स्थानीय अध्यापक ही नियुक्त किए जाएंगे।
बैठक में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल, बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली शिक्षा निदेशक कानाराम सहित शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।