
डीजीपी को पत्र लिखकर की गयी जांच की मांग
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अफीम-डोडा तस्करी मामले में सिरोही की एसएचओ और तीन कास्टेबलों की बर्खास्तगी के बाद ऐसा ही एक मामला उदयपुर पुलिस का भी आ रहा है। यहां खासबात ये है कि सिरोही और उदयपुर में हुए अलग-अलग मामलों में एक लिंक कॉमन बताया जा रहा है। वह लिंक है “सरपंच”।
शुक्रवार को पुलिस सेवा से बर्खास्त की गयी सिरोही जिले की एसएचओ सीमा जाखड़ ने सांचोर क्षेत्र के जिस सरपंच से 10 लाख रूपए की डील की थी, उसी सरपंच से करीब डेढ़ महीने पहले 20 लाख रूपए की डील करने का आरोप उदयपुर पुलिस के सायरा थाना पुलिस पर लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर को उनके अधिकृत ईमेल पर इस संबंध में पूरी जानकारी देकर मामले की जांच करने की मांग की है।
हालां कि आरोप में कितनी सत्यता है, यह मामले की जांच होने पर ही उजागर हो सकेगा। एआर लाइव न्यूज इन आरोपों की पुष्टि नहीं कर रहा है।
20 लाख रूपए की कहानी डेढ़ महीने पहले ही शुरू हुई
जानकारी के अनुसार उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस ने 13 मई 2018 को अफीम डोडा से भरी एक फॉरच्यूनर गाड़ी पकड़ी थी। गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया था, जबकि खलासी धोरीमन्ना बाड़मेर निवासी राणाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में खलासी राणाराम से चालक का नाम हनुमान राम विश्नोई बताया था। जब्त हुई फॉरच्यूनर गाड़ी आज भी गोगुंदा थाने में जब्त खड़ी हुई है। गोगुंदा पुलिस के कार्यवाही के बाद नियमानुसार एनडीपीएस एक्ट में दर्ज एफआईआर 123/2018 की जांच सायरा थाना पुलिस को सौंप दी गयी।
तीन साल बाद सायरा पुलिस ने इस मामले में जांच तेज की और फरार चल रहे गाड़ी के चालक हनुमान राम विश्नोई को करीब दो महीने पहले गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में उदयपुर पुलिस की मिलीभगत का आरोप इसके बाद से ही लग रहा है।
जानकारी में आया है कि गिरफ्तार चालक हनुमान राम विश्नोई ने पूछताछ में सायरा पुलिस को बताया था कि वह सांचोर क्षेत्र के एक सरपंच के लिए यह माल लेकर जा रहा था। उदयपुर के पुलिस कर्मी ने दावा किया है कि सांचोर क्षेत्र का यह सरपंच वही है, जिससे सिरोही जिले की एसएचओ ने डील किया था और शुक्रवार को ही विभाग ने उन्हें बर्खास्त किया है। आरोप है कि चालक से हुई पूछताछ में सरपंच का नाम आने के बाद सायरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बजाए, उसका नाम मामले से हटाने की एवज में 20 लाख रूपए में उससे डील कर ली।
डीजीपी को ईमेल पर की शिकायत
उदयपुर में पुलिस विभाग के ही एक जवान ने डीजीपी को ईमेल के जरिए शिकायत कर इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि अगर इस मामले की जांच होती है, कि उदयपुर पुलिस के एक एसएचओ द्वारा सांचोर क्षेत्र के सरपंच से डील करने का मामला उजागर होगा। फॉरच्यूनर चालक हनुमान राम विश्नोई ने पूछताछ में सरपंच का नाम लिया था, लेकिन उस सरपंच का गिरफ्तार करने के बजाए पुलिस उससे ही डील कर ली।
