उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। बढ़ती ठंड के बीच अब मौसम विभाग ने 17 से 19 नवम्बर के बीच मेवाड़ में कुछ जगह बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग द्वारा सोमवार शाम को जारी किए अपडेट के अनुसार वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी दिनों में पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दिनांक 17 नवंबर से दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
इस अनुमान के अनुसार 17 नवंबर को उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की सम्भावना है। 18 और 19 नवंबर को भी उदयपुर कोटा,अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।