सीएम गहलोत ने वैट कम करने के दिये संकेत।
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान की जनता को 16 नवम्बर से पेट्रोल-डीजल और सस्ता मिल सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को इसके संकेत दे दिए है। 16 नवम्बर को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। इसमें वैट में और कटौती करने का निर्णय लिया जा सकता है।
गहलोत ने रविवार को जयपुर में कांग्रेस के जनजागरण अभियान की शुरुआत करने के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि अलग-अलग राज्यों ने अपने अपने हिसाब से वैट कम किया है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई राज्यों में असमानता हो गई है।
गहलोत ने कहा कि स्थिति यह है कि हमारे पड़ोसी राज्यों और राजस्थान की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी काफी अंतर आ गया है। ऐसे में हमने परसो(16 नवंबर) को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद में बैठ बुलाई है। उसमें हम विचार-विमर्श करेंगे और जनहित में जो भी संभव हो सकेगा, वह निर्णय हमारी सरकार करेंगी। भले ही हमारी सरकार को राजस्व नुकसान होगा, लेकिन हम जनहित में यह नुकसान वहन करने तैयार है।
केंद्र सरकार ने जनता को गुमराह किया: गहलोत
गहलोत ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक महीने में 15 से 20 रुपए पेट्रोल- डीजल पर बढ़ाएं उसके बाद हाल ही में एक्साइज ड्यूटी के नाम पर 5 – 10 रुपये कम कर दिए। जनता इस बात को समझती है कि कैसे तो केंद्र सरकार ने बार-बार रेट बढ़ाई और कैसे अब सांकेतिक तोर पर रेट कम की गई।