जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजा पार्क के पास पंचवटी चौराहे के पास बस जैसा उपकरण मिलने से हड़कंप मच गया है। केक के बॉक्स में बम जैसा उपकरण राजापार्क स्थित शोरूम पर गारमेंट व्यापारी को भेजा गया था, इसमें एक लेटर भी मिला है, जिसमें 10 लाख रूपए की फिरौती मांगी गयी है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध उपकरण को कब्जे में लिया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर इस उपकरण को डिफ्यूज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पड़ताल कर रही है कि इस बॉक्स को यहां किसने छोड़ा था। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।
पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि शुक्रवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ई-रिक्शा के जरिए शोरूम तक पहुंचा था। उस व्यक्ति ने रिक्शा चालक को बॉक्स शोरूम के अंदर जाकर देने को कहा। रिक्शा चालक बॉक्स लेकर अंदर गया और शोरूम संचालक को देने लगा।
संचालक ने कोई भी केक ऑर्डर नहीं किया था, इसलिए उसने बॉक्स लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान जब बॉक्स खोलकर देखा गया तो उसमें बम जैसा उपकरण देखकर सभी के हांथ-पांव फूल गए। इसके साथ टाइमर भी लगा हुआ था। डिब्बे को शोरूम के पास एक नाले में फेंककर शोरूम मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
17 नवंबर को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैच को लेकर जयपुर पुलिस हुई अलर्ट
जवाहर नगर क्षेत्र में बमनुमा उपकरण मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है। 17 नवंबर को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट सिरीज का पहला मैच होने वाला है। दोनों देशों के खिलाड़ियों के साथ ही इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी यहां जुटने वाले हैं। ऐसे में पुलिस ने इस घटना को एक अलर्ट के तौर पर लिया है और हर तरफ सुरक्षा बढ़ा दी है।