उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में शनिवार को मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया। अब 2 नंवबर को मतगणना होगी, उसमें ईवीएम चुनाव परिणाम बताएगी।
प्रत्याशियों, नेता और कार्यकर्ताओं की तमाम कोशिशों के बाजवूद वल्लभनगर में शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत 71.85 तक ही पहुंच पाया। जबकि 2018 के चुनाव में यहां कुल मतदान प्रतिशत 75.71 रहा था। धरियावद में करीब 69.38 प्रतिशत मतदान हुआ हैं।
इस उप चुनाव में हुए मतदान से साफ हो गया कि वल्लभनगर में उप चुनाव को लेकर जिस तरह का माहौल बनता नजर आया उसके मुकाबले मतदान के प्रति मतदाताओं ने जोश कम दिखाया। इसी कारण यहां पिछले चुनाव के बराबर भी मतदान नहीं हो पाया हैं। इससे हार जीत की गणित पर भी असर पडऩा तय हैं।
ऐसे चली मतदान प्रतिशत की रफ्तार
वल्लभनगर में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और पहले एक घंटे में 1.35 प्रतिशत मतदान ही हुआ। धीरे-धीरे मतदान ने गति पकड़ी और दोपहर 12 बजे तक मतदान 30.85 प्रतिशत, दोपहर 2 बजे तक 42.42 प्रतिशत शाम 4 बजे 57.93 प्रतिशत, शाम 5 बजे तक 64.95 और 6 बजे तक 71.85 प्रतिशत तक पहुंच पाया। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 2 नवंबर को सुखाडिया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज में होगी।