बेंगलुरू,(एआर लाइव न्यूज)। बेंगलुरू में कन्नड़ फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार की शुक्रवार को जिम में वर्कआउट के दौरान हर्ट अटैक से मौत हो गयी। जिम में हर्ट अटैक आने पर उन्हें विक्रम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया। पुनीत के निधन की खबर मिलते ही कर्नाटक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी अस्पताल पहुंचे थे।
पुनीत राजकुमार के निधन से कर्नाटक में शोक की लहर है। सभी थिएटर बंद कर दिए गए हैं और फैंस को काबू करने कई ईलाकों में धारा 144 लागू कर दी गयी है।
पुनीत के पिता राजकुमार साउथ इंडियन सिनेमा के आइकॉन थे। पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी, वे राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके थे।
फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा सहित कई दिग्गज हस्तियों ने सोशल मीडिया पोस्ट और ट्विट कर पुनीत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।