
नई दिल्ली,(ARLive news)। फेसबुक पर किसी नेता, सेलिब्रिटी या पत्रकार जैसे पब्लिक फिगर का मीम्स बनाकर मजाक उड़ाना भारी पड़ सकता है। फेसबुक ने पॉलिसी अपडेट की है। इसके तहत अगर किसी यूजर ने कोई सेक्सुअल कंटेंट पोस्ट की या किसी पत्रकार, नेता और सेलिब्रिटी के मीम्म बनाकर उनका मजाक उड़ाया तो फेसबुक यूजर का प्रोफाइल, पेज, ग्रुप या ईवेंट को फेसबुक से हटा दिया जाएगा।
ज्यादातर देखने में आया है कि कोई भी घटना होती है तो लोग मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर देते हैं। इसका सबसे ज्यादा शिकार पब्लिक फिगर के लोग जैसे बॉलिवुड सेलिब्रिटीज और राजनेता होते हैं। इसी पर नियंत्रण करने के लिए फेसबुक ने पॉलिसी अपडेट की है। इसके तहत कंपनी ने ऐलान किया है कि उसकी तरफ से ऐसे सेक्सुअल कंटेंट को बैन किया जाएगा, जो पब्लिक फिगर जैसे सेलिब्रिटी या फिर क्रिकेटर और राजनेताओं को टारगेट करते हैं, इनकी छवि खराब करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

कंपनी ने अपेडट की पॉलिसी
फेसबुक के ग्लोबल सेफ्टी हेड ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि लोगों की छवि खराब करने और ऑनलाइन उत्पीड़न करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। कंपनी ने नीतियों में बदलाव करके सार्वजनिक हस्तियों और निजी व्यक्तियों के बीच अंतर को हाइलाइट किया है। जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सही तरीके से लागू किया जा सके। ऐसे में कंपनी सामूहिक तौर पर लोगों को टारगेट करने वाले पोस्ट को हटाएगा। साथ ही आपत्तिजनक सेक्सुअल कंटेंट को हटाने का काम होगा।