
नई दिल्ली,(ARLive news)। पंजाब में कांग्रेस सरकार के नए मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल बनने के बाद भी सियासी उठापटक जारी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हालां कि अमरिंदर सिंह और भाजपा की ओर से इस मुलाकात को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।
इधर कैप्टन अमरिंदर की अमित शाह से मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस सहित केन्द्रीय प्रतिनिधिमंडल में खलबली मची हुई है। कैप्टन अमरिंदर मंगलवार को ही चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे थे और कहा था कि वे यहां कपूरथला हाउस में सीएम हाउस खाली करने आए हैं। हालां कि उनकी भाजपा नेताओं से मुलाकात होने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे।