
उदयपुर,(ARLive news)। हरियाणा के फरीदाबाद में हुई फिन स्विमिंग राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर के दक्ष अग्रवाल ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। दक्ष अब इजिप्ट में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गए हैं।
राजस्थान फिन तैराकी संघ के सचिव दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद में हाल ही में संपन्न हुई चौथी राष्ट्रीय फिन्स तैराकी प्रतियोगिता में भारत वर्ष के 18 राज्यों के लगभग 200 से अधिक तैराको ने भाग लिया। इसमें दक्ष अग्रवाल ने राजस्थान का नेतृत्व करते हुए 200 मीटर बायोफिन तैराकी में स्वर्ण पदक एवं 100 मीटर बायो तैराकी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया और इसी के साथ उदयपुर से यह पदक जीतने वाले पहले तैराक बनने का गौरव हासिल किया है।

खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से 18 राज्यों में राजस्थान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
इनके अलावा राजस्थान से अनुष्का अग्रवाल ने 2 मैडल, आकांक्षा अग्रवाल ने 2 मैडल, अक्षत शर्मा ने 2 मैडल, रिया फौजदार ने 2 मैडल, लम्हा सैनी ने 1, यश कुमार ने 1 मैडल जीत कर राजस्थान को प्रतियोगिता में दूसरा स्थान दिलवाया है।
इजिप्ट में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में लेगा हिस्सा
प्रशिक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि दक्ष ने जो सवर्ण पदक प्राप्त किया हैं, उससे उनका इजिप्ट में होने वाली आगामी विश्व फिन चेम्पियन शिप में तैरना निश्चित हैं। उदयपुर आने के पश्चात दक्ष अब इंटर नेशनल खेल की तैयारी में जुट जाएंगे।