उदयपुर,(ARLive news)। भटियानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में 28 सितंबर मंगलवार को महालक्ष्मी जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
श्रीमाली जाति संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के ट्रस्टी जतिन श्रीमाली ने बताया कि षोडशोपचार पूजन व पंचामृत अभिषेक किया जाएगा उसके बाद महालक्ष्मी जी को विशेष श्रंगार धराया जाएगा। इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए केवल तीन ट्रस्टी श्री सूक्त पाठ व विशेष हवन होगा उसमें बैठेंगे।
संध्या को मंदिर में सुंदरकांड का पाठ व भजन संध्या होगी। मध्य रात्रि को 12:00 बजे महाआरती होगी। उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। ऐसे में सभी श्रद्धालु भक्तों से आग्रह है कि कॉविड प्रोटोकॉल की पूरी पालना करते हुए दर्शन का लाभ लें।