उदयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज जून के आखिरी दिन बुधवार को 100 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आज ऐसा पहली बार हुआ है, जब आंकड़ा 100 तक सिमटा हो। इसमें अलवर जिले के लिए चिंताजनक स्थिति यह है कि राज्य के इन 100 संक्रमितों में आज 43 तो अलवर जिले में मिले हैं। वहीं जयपुर में 15, बाड़मेर में 7 जोधपुर में 6 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राज्य में आज तीन जिलों जयपुर, अलवर और बांसवाड़ा में 1-1 कुल 3 संक्रमितों की मौत हुई है।
राज्य में बूंदी एक मात्र ऐसा जिला है, जो कोरोना मुक्त हो चुका है। बूंदी में आज जून के आखिरी दिन न तो एक भी कोरोना का एक्टिव केस है और न ही आज वहां एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। ऐसे में बूंदी को कोरोना मुक्त जिला कहा जा सकता है।
कोरोना का बांसवाड़ा में 1 और डूंगरपुर में 2 एक्टिव केस
उदयपुर जिले के लिए राहत की बात है कि आज जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। जिले में आज 1254 लोगों की कोरोना जांच हुई और इसमें एक भी व्यक्ति पाॅजिटिव नहीं पाया गया, इसी के साथ आज जिले में किसी संक्रमित की भी मौत नहीं हुई है। कोरोना की दूसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उदयपुर जिले में हुई जांचों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं निकला हो। हालां कि अभी जिले में कोरोना के 55 एक्टिव केस है, जिनका उपचार चल रहा है।
उदयपुर संभाग की बात करें तो आज राजसमंद में 2 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा संभाग के सभी जिले उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं संभाग में बांसवाड़ा राज्य का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां एक्टिव केस 1 ही है।
अन्य खबरों के लिए होमपेज https://www.arlivenews.com पर जाएं