उदयपुर,(ARLive news)। राहत की बात है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण दर 10% से घटकर 7.47% पर आ गयी है। सोमवार को राजस्थान में 20040 लोगों की कोरोना जांच में 1498 संक्रमित पाए गए। संक्रमितों की घटती संख्या से एक्टिव केस घटकर 50 हजार से कम हो गए हैं। राज्य में आज 42654 एक्टिव केस हैं और सोमवार को 8000 संक्रमित ठीक हुए हैं।
घटती संक्रमण दर के बीच दुखद है कि राज्य में आज 68 संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें सर्वाधिक जयपुर में 18, उदयपुर में 8, बीकानेर में 5 और श्रीगंगानगर में 5 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। आज राज्य के 1498 संक्रमितों में सर्वाधिक जयपुर में 220, अलवर में 135, जोधपुर में 127, हनुमानगढ़ में 110, श्रीगंगानगर में 109, झुंझुनू में 104 संक्रमित पाए गए हैं। 33 में से 22 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 50 से कम है। खासबात है कि पिछले दो महीने से सबसे ज्यादा संक्रमितों वाले जिले में शामिल होने वाला उदयपुर आज उन 22 जिलों में शामिल है जहां संक्रमितों की संख्या 50 से कम है।
उदयपुर में जल्द हालात सुधरने की उम्मीद
उदयपुर में आज 1022 लोगों की कोरोना जांच में 37 संक्रमित पाए गए हैं। इस अनुसार उदयपुर में कोरोना संक्रमण दर 3.62% है। ऐसे में उम्मीद है कि उदयपुर में जल्द ही हालात नियंत्रण में आ जाएंगे। 37 संक्रमितों में 24 शहरी क्षेत्र और 13 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। उदयपुर में 2450 एक्टिव केस हैं और 391 संक्रमित ठीक हुए हैं।
अन्य खबरों के लिए होम पेज https://www.arlivenews.com देखें।